ऋषिकेष। तीर्थनगरी ऋषिकेश में 17 जनवरी को स्वामी रामानंदाचार्य महाराज की 720 वीं जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाई जाएगी। नगर क्षेत्र में स्वामी रामानंदाचार्य महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए शीशमझाड़ी स्थित स्वामी नारायण मिशन सोसाइटी के प्रांगण में आयोजित बैठक में जयंती महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
डा. स्वामी नारायण दास ने कहा कि शोभा यात्रा में क्षेत्र के सभी संत, व्यापारी व आम नागरिक प्रतिभाग करेंगे। बताया कि जयंती महोत्सव के तहत 17 जनवरी को रामानंद घाट स्थित श्री स्वामी रामानंद संत आश्रम से निकलकर मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर, निर्मल आश्रम, सुभाष चैक मार्ग, हरिद्वार मार्ग, तिलक मार्ग, अंबेडकर चैक, रेलवे रोड, भरत मंदिर, सुभाष चैक से होते हुए श्री रामानंद संत आश्रम तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान संत समागम में संत सन्यासी जगतगुरु स्वामी रामानंदाचार्य के आदर्शों पर विचार व्यक्त करेंगे। बैठक में श्रीराम पीठाधीश्वर ब्रह्मपुरी महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, कृष्णायन देशी गोरक्षाशाला संस्थापक महामंडलेश्वर ईश्वरदास महाराज, पुजारी वृंदावन, भारत भूषण दास, सुरेश दास महाराज, महंत विनय सारस्वत, चेतन शर्मा, राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, जयेंद्र रमोला, लक्ष्मीनारायण, अजय गोयल, प्रवेश चमोली, संजय चोपड़ा, मदन मोहन शर्मा, विनोद शर्मा, विवेक रावत, सभासद धर्म सिंह, कपिल गुप्ता, जयंत शर्मा, शिव मोहन मिश्रा, विनोद जुगलान, अमृत जुगलान, घनश्याम भट्ट, पंडित रवि शास्त्री, अजय राज दास, प्रेम चैतन्य दास, राम चैबे, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित थे।