कोरोनावायरस की जंग में जहां एक तरफ सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है वही सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं,इसी क्रम में देहरादून स्थित कल्पवृक्ष सामाजिक संस्था तथा गौरी ओल्ड एज होम ने भी विगत फरवरी माह से मजदूरों और गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की है ।
संस्था के सचिव सुधांशु जोशी ने संस्था के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के लिए भोजन एवं रहने की व्यवस्था करना है। श्री जोशी ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की बिना ग्राम वासियों और प्रशासन के सहयोग के यह कार्य संभव नहीं था, उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा बहुगुणा जोशी सहित तनुज जोशी, राजेश जोशी, देवेंद्र बुटोला, संजीव जोशी, पंकज उनियाल, दीपक, विशाल, योगेश एवं विशाल रावत जी का आभार एवं साधुवाद है कि वे इस कार्य में निरंतर उनके साथ हैं तथा संस्था में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोरोनावायरस से लड़ने के लिए उन्होंने सभी से घर में रहने का आह्वान किया है, उन्होंने कहा है कि स्वस्थ रहें, घर पर रहे तथा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।