बाहर से आने वालों को सात दिन तक कोरोंटाइन रहना होगा,


पौड़ी, आजखबर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत विकास भवन पौड़ी में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत विकास खण्ड खिर्सू, पाबौं एवं थलीसैंण के प्रधानों से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर बैठक लेकर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। 
  • व्यवस्थाओं के लिए धनराशि की स्वीकृति  
उन्होंने जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 07 दिन तक क्वारनटाइन सेंटर में रखने के लिए 10 लाख की धनराशि 02-02 बेड लगाने के लिए स्वीकृति दी। मंत्री ने ग्राम प्रधानों से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद कर उनसे कोविड-19 के दृष्टिगत आ रही दिक्कत एवं सुझाव लिये। मंत्री डाॅ. रावत ने जनपद में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रंशसा भी की।
Popular posts